देवघर : बाबा बैद्यनाथ की महिमा अपरंपार है. इसकी एक बानगी देखने को मिली है. दरअसल, कोलकाता के गौतम साह अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाबा के दर्शन (Baba Baidyanath Temple) के लिए आए थे. टोटो यानी ई रिक्शा से उतरने के बाद उन्हें पता चला कि उनका एक बैग गाड़ी में ही छूट गया है. चूंकि उस बैग में नगद और मोबाइल समेत कुछ जेवरात भी थे, लिहाजा बाबा के भक्त परेशान हो उठे. उन्होंने फौरन नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.
कोलकाता के भक्त पर बाबा बैद्यनाथ ने बरसाई कृपा, दर्शन के पहले गुम हुआ पैसे और जेवरात से भरा बैग बरामद - Bag Recovered from E Rickshaw
बाबानगरी में दर्शन के लिए कोलकाता से आए एक परिवार की खुशियां तब दोगुनी हो गई, जब गुम हो चुका पैसे और जेवरात से भरा बैग बरामद हो (Devotees Ornaments Bag Recovered) गया. बैग मिलते ही बाबा के भक्तों ने बोलबम का जयकारा किया.
पुलिस की तत्परता से बैग बरामद:पुलिस ने भी बिना वक्त गंवाए पड़ताल शुरू की और उस ई रिक्शा को ढूंढ निकाला, जिसमें बैग छूट गया था. घटना मंगलवार की है. इस बीच गौताम साह परेशान रहे. जब नगर थाना प्रभारी रतन सिंह ने बैग बरामद होने की सूचना दी तो इस परिवार के चेहरे खुशी से खिल उठे. इस मौके पर साह परिवार ने नगर थाना पुलिस (Deoghar Police) के प्रति आभार प्रकट किया. बैग (Cash and Ornament Bag Recovered ) मिलने के बाद इस परिवार ने बाबा की पूजा की और कहा कि इस घटना से बाबा के प्रति उनकी आस्था और गहरी हो गई है
देश के कोने-कोने से पहुंचते हैं श्रद्धालु:आपको बता दें कि देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में देवघर का द्वादश ज्योतिर्लिंग (Baba Baidyanath Temple) बेहद खास है. यहां बाबा पर जलार्पण और अभिषेक के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं. सावन माह में देवघर की छंटा देखते बनती है. एक माह तक यहां श्रावणी मेला लगता है. पूरा शहर बोल बम के नारों से गूंजता रहता है. कहा जाता है कि बाबा के दरबार में दिल से मन्नत मांगने वालों की हर मुराद पूरी होती है. यह देश का एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है जहां शिव और शक्ति एक साथ विराजमान हैं. इसलिए इसे ह्रदयपीठ भी कहते हैं. इस मंदिर की खासियत यह है कि इसके गर्भगृह में प्रवेश और निकास के लिए सिर्फ एक दरवाजा है. हर साल यहां लाखों श्रद्धालु पूजा करने आते हैं. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बाबा की पूजा करने आए थे.