देवघरः आगामी श्रावणी मेला-2021 की तैयारी को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे और रोकथाम की तैयारी पर चर्चा की गई. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिस तरह श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बाबा भोले पर जलार्पण कराया गया, उसी तरह श्रावणी मेला में भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ साथ कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य किया गया है. राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को सख्ती से पालन किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःबाबा मंदिर पर आसमन से हुई पुष्प वर्षा, झलक को कैमरे में कैद करते दिखे लोग