झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः श्रावणी मेले में आने वालों को कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कोरोना रिपोर्ट दिखाने पर मिलेगा मंदिर में प्रवेश - Action Plan Review

आगामी श्रावणी मेला-2021 की तैयारी को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिस तरह श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बाबा भोले पर जलार्पण कराया गया, वही नियम श्रावणी मेले के दौरान भी लागू रहेगा.

देवघर
आगामी श्रावणी मेला को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

By

Published : Apr 1, 2021, 8:07 PM IST

देवघरः आगामी श्रावणी मेला-2021 की तैयारी को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे और रोकथाम की तैयारी पर चर्चा की गई. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिस तरह श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बाबा भोले पर जलार्पण कराया गया, उसी तरह श्रावणी मेला में भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ साथ कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य किया गया है. राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को सख्ती से पालन किया जाएगा.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःबाबा मंदिर पर आसमन से हुई पुष्प वर्षा, झलक को कैमरे में कैद करते दिखे लोग

खर्च का किया गया आकलन

आगामी श्रावणी मेला 2021 को लेकर तैयार किया गया एक्शन प्लान की समीक्षा किया गया. इसके साथ ही मेले में आने वाली खर्च का आकलन किया गया, जिसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी. बैठक में पीएचडी विभाग, पथ निर्माण विभाग, बिजली विभाग, नगर निगम, मंदिर प्रशाशन सहित आलाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details