झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

AIIMS से अटैच होगा देवघर सदर अस्पताल, नीति आयोग की एक टीम ने अस्पताल का लिया जायजा - AIIMS से अटैच होगा देवघर सदर अस्पताल

देवघर को एम्स की सौगात मिलने के बाद बहुत जल्द यहां डॉक्टर की पढ़ाई शुरू होने वाली है. इसको लेकर नीति आयोग की टीम एक रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजेगी. इसके बाद इस पर विचार कर इसकी शुरुआत की जाएगी.

AIIMS से अटैच होगा देवघर सदर अस्पताल

By

Published : Aug 23, 2019, 6:04 PM IST

देवघर: जिले में केंद्र सरकार की तरफ से एम्स को मिली सौगात के बाद इसमें होने वाली पढ़ाई की कवायद तेज हो गयी है. इस क्रम में नीति आयोग की एक टीम ने जिले के सदर अस्पताल का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

वहीं, जांच करने देवघर सदर अस्पताल पहुंची नीति आयोग की टीम के सदस्यों ने बताया कि बहुत जल्द ही देवघर एम्स में नए डॉक्टर की पढ़ाई शुरू होने वाली है और लिहाजा सदर अस्पताल देवघर को एम्स से अटैच किया जाएगा.

ये भी पढें-दर्दनाक: गर्भवती महिला समेत 2 मासूम की मौत, गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत

इस प्रक्रिया के लिए देवघर सदर अस्पताल का असेसमेंट बहुत जरूरी है. असेसमेंट के जरिए यह पता किया जा रहा है कि अस्पताल के भीतर फिलहाल कौन-कौन सी सुविधाएं मौजूद है और किन-किन चीजों की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-देवघरः आयुष्मान भारत योजना को लेकर नगर निगम की पहल, SHG को मिली जिम्मेदारी

इसको लेकर नीति आयोग की टीम एक रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजेगी, जिसके बाद सरकार की तरफ से रिपोर्ट के बिन्दुओं पर विचार कर अमलीजामा पहनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details