देवघर: जिले में केंद्र सरकार की तरफ से एम्स को मिली सौगात के बाद इसमें होने वाली पढ़ाई की कवायद तेज हो गयी है. इस क्रम में नीति आयोग की एक टीम ने जिले के सदर अस्पताल का जायजा लिया.
वहीं, जांच करने देवघर सदर अस्पताल पहुंची नीति आयोग की टीम के सदस्यों ने बताया कि बहुत जल्द ही देवघर एम्स में नए डॉक्टर की पढ़ाई शुरू होने वाली है और लिहाजा सदर अस्पताल देवघर को एम्स से अटैच किया जाएगा.
ये भी पढें-दर्दनाक: गर्भवती महिला समेत 2 मासूम की मौत, गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत