झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर पुलिस की PCR वैन हुई खराब, कैसे लगेगा अपराध पर लगाम - ईटीवी झारखंड न्यूज

देवघर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने को लेकर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पीसीआर वैन खस्ता हाल में पहुंच गयी है. जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने पांच अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पीसीआर वैन तैनात किए गए थे. लेकिन वक्त बीतने के साथ ही उन तमाम पीसीआर वैन में लगे जीपीएस सिस्टम खराब हो चुके हैं, जिसकी वजह से प्रशासन को वारदात वाली जगह तक पहुंचने से पहले ही अपराधी अपने महफूज ठिकाने तक पहुंच जाते हैं.

PCR वैन का GPS हुआ खराब

By

Published : Jun 15, 2019, 8:06 PM IST

देवघर:बाबा नगरी में प्रशासन लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त बनाए रखने का कई वादे किए थे. लेकिन उन सभी वादों की अब पोल खुलती नजर आ रही है. शहर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने को लेकर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पीसीआर वैन खस्ता हाल में पहुंच गया है.

जानकारी देते अधिकारी

जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने पांच अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पीसीआर वैन तैनात किए गए थे. लेकिन वक्त बीतने के साथ ही उन तमाम पीसीआर वैन में लगे जीपीएस सिस्टम खराब हो चुके हैं, जिसकी वजह से प्रशासन को वारदात वाली जगह तक पहुंचने से पहले ही अपराधी अपने महफूज ठिकाने तक पहुंच जाते हैं.
पीसीआर वैन में लगे जीपीएस सिस्टम को लेकर जब यातायात प्रभारी से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वैन में लगे जीपीएस ठीक करने के लिए इंजीनियर तो आया लेकिन उसे ठीक नहीं किया जा सका है. वहीं, पीसीआर वैन में चलने वाले अफसर इंचार्ज को सदर एसडीपीओ द्वारा विशेष टास्क दिया गया जिसकी जिम्मेदारी पीसीआर में चल रहे पुलिस पदाधिकारी की होगी. जिस जगह से लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आएगा तो कार्रवाई उन्हीं पर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details