देवघर:पुलिस ने अपहरण के एक पुराने मामले का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव का है. जहां शकूर मियां के पुत्र 26 वर्षीय शमशेद अंसारी का तीन अपराधियों द्वारा आहरण कर लिया गया था. देवघर पुलिस ने शमशेद अंसारी को सकुशल बरामद कर लिया है. इस संबंध में एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तृत जानकारी दी है.
Kidnapping Case Reveal In Deoghar: देवघर पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को किया सकुशल बरामद, तीन अपराधी गिरफ्तार
देवघर के सारठ इलाके से 27 जनवरी को एक युवक का अपहरण किया गया था. मामले में 48 घंटे के भीतर देवघर पुलिस ने घटना का उद्भेदन कर लिया है. अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद करते हुए पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि अब तक अपहरण के कारणों का पता नहीं चल सका है.
अपहरण में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल बरामदः गिरफ्तार तीनों अपराधी बिहार के निवासी हैं. गिरफ्तार अपराधियों में एक बिहार के जमुई जिला निवासी धर्मवीर यादव और दूसरा सौरभ कुमार, तीसरा विवेक कुमार (दोनों बिहार के बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र निवासी )शामिल हैं. वहीं गिरफ्तार धर्मवीर यादव के पास से पुलिस को शमशेद अंसारी का आधार कार्ड, पैन कार्ड और बाइक का रजिस्ट्रेशन कार्ड आदि मिला है. वहीं अपहरण में प्रयुक्त मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
27 जनवरी को किया गया था शमशेद का अपहरणः घटना के संबंध में देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि 27 जनवरी को सारठ थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में आवेदन दिया था. एसडीपीओ ने कहा कि अपहरण का मामला थाने पहुंचते ही देवघर पुलिस अधीक्षक सुभाष कुमार जाट के निर्देश पर एक टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू की गई थी. 48 घंटे के अंदर अपहृत व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर हुई अपराधियों की गिरफ्तारीः एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि अपराधियों के मोबाइल लोकेशन और तकनीकी जांच के आधार पर उन्हें ट्रेस किया गया था. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि अब तक अपहरण के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.