झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर पुलिस ने अलग-अलग मामलों के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

देवघर पुलिस ने अलग-अलग मामलों के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया (Deoghar Police Arrested Three Accused) है. जिसमें सारवां थाना क्षेत्र से दहेज हत्या मामले में हत्यारोपी को गिरफ्तार किया, वहीं नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने नकली पिस्तौल दिखाकर रंगदारी मांगने के दो आरोपियों को धर दबोचा है.

Arrested Accused
Arrested Accused

By

Published : Nov 29, 2022, 6:17 PM IST

देवघर: जिले के सारवां थाना क्षेत्र के योगबिंधा ग्राम में 27 नवम्बर को दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गई (Dowry Murder Case in Deoghar) थी. मामले में पुलिस ने मंगलवार को घटना का उद्भेदन करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पिछले दिनों नगर थाना क्षेत्र के न्यायालय परिसर के पास नकली पिस्तौल का इस्तेमाल कर रंगदारी मांगने के दो आरोपियों के पुलिस ने दबोच लिया (Demanding Extortion By Showing Fake Pistol) है. दोनों की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के पोकना टीला से हुई है.

ये भी पढ़ें-Gang Rape in Deoghar: देवघर में मानवता शर्मसार, मां के सामने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म

सारवां के कुमरिहडीह से दहेज हत्या के आरोपी की हुई गिरफ्तारीःदेवघर की सारवां पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर दहेज हत्या के आरोपी जितेंद्र रवानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. जितेंद्र रवानी को सारवां के कुमरिहडीह से गिरफ्तार किया गया है. 27 नवम्बर को दहेज के लिए विवाहिता की हत्या की गई थी.

रंगदारी मांगने और मारपीट मामले में दो गिरफ्तारःनकली पिस्तौल दिखाकर रंगदारी मांगने, अपहरण करने की कोशिश करने के साथ मारपीट के मामले में दो आरोपियों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि पिछले दिनों नगर थाना क्षेत्र के न्यायालय परिसर के पास नकली पिस्तौल का इस्तेमाल कर लोगों में भय पैदा करने की नीयत से दो युवक श्याम राय और चंदन यादव ने हवा में फायरिंग कर दी. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि अभियुक्तों द्वारा इस्तेमाल किया गया पिस्तौल नकली था, लेकिन पिस्तौल की आवाज होने के कारण लोगों में भय का माहौल बन गया.

फायरिंग के बाद मच गई थी अफरातफरीः फायरिंग के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वहीं इस क्रम में आसपास के दुकानदारों से दोनों आरोपी रंगदारी वसूलने (Demanding Extortion By Showing Fake Pistol) लगे, लेकिन इसी क्रम में किसी व्यक्ति ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के पोकना टीला में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया. पुलिस दोनों आरोपियों की कुंडली खंगाल रही है और पता कर रही है कि पहले से कहीं इनका कोई अपराधिक इतिहास तो नहीं रहा है. देवघर पुलिस की माने तो दोनों आरोपी नकली पिस्तौल दिखाकर अपहरण करने साजिश कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details