झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर पुलिस ने कोड़ा गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार, लूट के साढ़े तीन लाख रुपये बरामद - Deoghar news

देवघर पुलिस ने लूटेरा गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार (Arrested member of robber gang) किया है. गिरफ्तार आरोपी बिहार के कटिहार जिले के रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से साढ़े तीन लाख रुपये भी बरामद हुआ है.

Deoghar police
देवघर पुलिस ने कोड़ा गैंग के सदस्य को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2023, 11:40 AM IST

देवघरःजसीडीह थाने की पुलिस ने कोड़ा गैंग के सदस्य को गिरफ्तार (Arrested member of robber gang) किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से लूट के साढ़े तीन लाख रुपये भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का नाम मनीष यादव है, जो कटिहार जिले के घोड़ा गांव का रहने वाला है.

यह भी पढ़ेंःRobbery in Deoghar: हथियार की नोंक पर व्यवसायी को बंधक बनाकर लूटपाट

बता दें कि पिछले दिनों जसीडीह थाना क्षेत्र के पगला बाबा आश्रम के पास अज्ञात अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में रोहणी के रहने वाले दीपक कुमार मिश्रा बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे थे. इसी दौरान पगला बाबा आश्रम के पास बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर चार लाख लूट लिए और फरार हो गया. पीड़ित दीपक ने जसीडीह थाना में शिकायत की. इस शिकायत के आलोक में पुलिस कार्रवाई की और बिहार के कटिहार जिले से मनीष यादव को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार मनीष के पास से तीन लाख साठ हजार बरामद किया गया है.

देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि 28 दिसंबर को लूट की घटना घटी. इस मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गई. इस टीम ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि अपराधी बिहार के कटिहार जिले का है. इसके बाद कटिहार पुलिस की मदद से मनीष यादव को गिरफ्तार किया और फिर देवघर लेकर आया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें कई लुटेरों का नाम सामने आया है. उन्होंने कहा कि फरार लुटेरों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details