देवघर: बाबा नगरी देवघर में टोटो की लूट करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा पुलिस ने किया है( police arrested 9 members of Toto robbery gang). रिखिया थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस ने गैंग के सरगना सहित 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस गिरोह के अपराधियों के पास से तीन टोटो भी बरामद किया है.
देवघर पुलिस ने टोटो लूटने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 9 अपराधी गिरफ्तार
देवघर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टोटो लूटने वाले 9 अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ( police arrested 9 members of Toto robbery gang). पुलिस ने इनके पास से लूटे गए टोटो और बैट्री भी बरामद किया है.
गिरफ्तार अपराधियों में खिजुरिया के रहने वाले महेंद्र दास, उपेंद्र कुमार, लक्ष्मण साह, मंटू कुमार, मनु महथा, अजय कुमार उर्फ किस्टू कुमार, मुकेश मंडल, आदित्य कुमार उर्फ शिवम कुमार और प्रशांत कुमार उर्फ सुग्गु का नाम शामिल है. इस मामले में गिरफ्तार महेंद्र कुमार का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. महेंद्र दास ने कबूल किया है कि उसने अपने गैंग के सहयोगियों के साथ मिलकर देवघर के रिखिया, जसीडीह समेत अन्य जगहों से टोटो की लूट और छिनतई की है.
पुलिस महेंद्र की निशानदेही पर बिहार के बांका, जमुई और देवघर के रिखिया से लूटे हुए टोटो और बैट्री बरामद किया है. वहीं रिखिया थाना प्रभारी अविनाश गौतम ने बताया कि देवघर अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट को गुप्त सूचना मिली थी कि रिसिया थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से टोटो लूटने वाले गैंग सक्रिय है और वह अपना ठिकाना बनाया हुआ है. जिस पर रिखिया थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टोटो लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से लूटे गए तीन टोटो और बैटरी बरामद किया गया हैं. रिखिया थाना अंतर्गत चल रहे अन्य अपराधिक घटनाओं को जल्द कंट्रोल कर लिया जाएगा.