झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन रेस, देवघर का मार्केट एरिया हुआ अतिक्रमण मुक्त - removed encroachment from market area

देवघर पुलिस प्रशासन दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर कमर कस चुकी है. पुलिस ने देवघर मीना बाजार एरिया को अतिक्रमण मुक्त करा दिया है. पूजा के समय लोगों को आवगमन में सुविधा मिलेगी. police administration removed encroachment

Deoghar market area encroachment free
दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन रेस

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 12:27 PM IST

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन रेस

देवघर:दुर्गा पूजा को लेकर देवघर पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है. रोजाना देर रात तक गस्ती कर रही है. देवघर मार्केट एरिया में रात 1 बजे के बाद भी गश्ती कर रही है. देवघर के मीना बाजार मार्केट को दो घंटे में अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है. देवघर पुलिस के एक्शन मोड में आने से जनता में खुशी की लहर है. वहीं क्राइम पर भी नकेल कसी जा रही है.

ये भी पढ़ें:दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट, एसपी ने शहर में किया औचक निरीक्षण

इलाके को कराया गया अतिक्रमण मुक्त:लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं पर विराम लगाने की पुलिस की कोशिश जारी है. देवघर पुलिस ने टावर चौक से लेकर आजाद चौक और मीना बाजार के इलाकों को अतिक्रमण मुक्त करा दिया है. यह कार्य पिछले लगभग 20 साल से नहीं हुआ था. हालात ऐसे हो गए थे कि दुकानदार अस्थायी तौर पर अतिक्रमण कर चुके थे. सभी रास्तों को क्लियर कर दिया गया. जिससे आम जनता को मार्केटिंग करने और देवघर पुलिस को गस्ती करने में कोई परेशानी नहीं होगी. इससे दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को बड़ी सहूलियत होगी.

डीएसपी ने क्या कहा:देवघर एसडीपीओ पवन कुमार और ट्रैफिक डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वालों को चिन्हित कर उनका चालान काटा गया. इसके अलावा अतिक्रमण से मीना बाजार को मुक्त कराया गया है. डीएसपी ने कहा कि जिस मीना बाजार में 15 फीट चौड़ी सड़क है, वहां महज 5 फीट की सड़क ही बच गई थी. इसके अलावा टावर चौक से लेकर आजाद चौक तक अतिक्रमण के कारण आम जनता को काफी परेशानी हो रही थी. पुलिस ने दुर्गा पूजा को देखते हुए यह कार्रवाई की है. लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details