देवघरः यू-विन एप में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही देवघर में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सभी प्रकार का टीका दिया जाएगा. इसके लिए देवघर जिला में यू-विन एप पर रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो गया है. यू-विन एप पर रजिस्ट्रेशन का कार्य राज्य के सभी जिले में चल रहा है. देवघर जिला यू-विन एप पर रजिस्ट्रेशन के मामले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी है.
Deoghar News: यू-विन एप पर रजिस्ट्रेशन के मामले में देवघर नंबर वन, एप पर पंजीयन के बाद ही बच्चों और गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण
देवघर में पांच वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए U-Win एप पर पंजीयन कराना अनिवार्य है. एप पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने दी है.
Published : Sep 11, 2023, 5:38 PM IST
देवघर के लोग यू-विन एप पर रजिस्ट्रेशन को जागरूकःसिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने बताया कि देवघर के लोग यू-विन एप पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक हैं. महज कुछ ही दिनों में कुल 5158 लोगों ने टीका लेने के लिए यू-विन एप पर रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें बच्चों का रजिस्ट्रेशन 4392 और गर्भवती महिला का 766 रजिस्ट्रेशन हुआ है.
एंड्रायड फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है यू-विन एपः उन्होंने बताया कि यह मोबाइल एप्लीकेशन है. कोई भी व्यक्ति इस एप को अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल कर जरूरत के अनुसार 0-5 साल और गर्भवती तथा धात्री महिलाएं टीका लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि उक्त पोर्टल पर सभी प्रकार का डाटा सेव रहेगा. जरूरत पड़ने पर लोग इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
U-Win एप पर टीकाकरण की मिलेगी समस्त जानकारीःउन्होंने बताया कि यू-विन एप के माध्यम से मोबाइल पर मैसेज भी आएगा. जिसमें समय-समय पर मैसेज देकर जानकारी दी जाएगी. जिससे पता चलेगा बच्चे को टीकाकरण की कब आवश्यकता है और कितने प्रकार का टीका लिया है. कितने प्रकार का टीका लेना बाकी है. या फिर गर्भवती महिलाओं को सभी टीका लेने के पूर्व संदेश के माध्यम से जानकारी मिल जाएगा.