देवघर:भाजपा देवघर नगर इकाई ने पिछले दिनों मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर नगर के सभी शक्ति केंद्र से मिट्टी एकत्रित करने का कार्य शुरू किया गया. एकत्रित करने के बाद नगर कार्यालय से इसे जिला और जिला के द्वारा प्रदेश कार्यालय भेजा जाएगा. जहां से इस मिट्टी को दिल्ली भेजा जाना है. इसी को लेकर बीजेपी विभिन्न वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुखों के साथ घर-घर जाकर मिट्टी ले रही है.
ये भी पढ़ें:Ranchi News: बीजेपी ने चलाया मेरी माटी मेरा देश अभियान, घर-घर पहुंचे पार्टी कार्यकर्ता
इसके तहत पिछले दिनों शक्ति केंद्र में प्रभावी रूप से मिट्टी जमा करने का कार्यक्रम बीजेपी नगर पदाधिकारी की देखरेख में संयोजकों और कार्यकर्ताओं के साथ संपन्न किया गया. देवघर नगर कार्यालय से नगर कार्यकर्ताओं ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास करते दिखे.
नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर ने क्या कहा:कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी अपने शहीदों के सम्मान और देश के वीरों की यश गाथा को जगाने के लिए किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत जहां एक-एक कार्यकर्ता जनता के घरों में जाकर उनसे मिट्टी लेकर उनका और देश की मिट्टी का सम्मान कर रहे हैं.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संदेश की झलक:नगर अध्यक्ष ने कहा कि वहीं इस मिट्टी को जमा कर देश की राजधानी दिल्ली में बनने वाले उद्यान में उपयोग होना है. कहा कि ये निश्चित रूप से देश की जनता को एक दूसरे से जुड़ाव अनुभव कराएगा. राजधानी दिल्ली में बनाई जा रही इस उद्यान को जिस प्रकार से पूरी दुनिया आंखें गड़ाकर देख रही है. इसकी भव्यता और भावनात्मक दृष्टि से रचना की रूपरेखा केंद्र सरकार ने पूर्व में ही तय कर ली है. देश के वीरों की गाथा का सम्मान करने के लिए पार्क बनाया जा रहा है. जिसमें प्रत्येक घर से मिट्टी का उपयोग किया जाएगा. कहा कि इसमें भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संदेश की झलक नजर आती है.