रांची:देवघर के जिला अवर निबंधक राहुल चौबे को निलंबित करने से संबंधित प्रस्ताव को सीएम हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है. राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से जिला अवर निबंधक, देवघर के खिलाफ जमीन के निबंधन से जुड़े मामलों में अनियमितता बरते जाने की शिकायत की गई थी. इसको लेकर आरोपी के स्पष्टीकरण नहीं देने पर उपायुक्त की अनुशंसा पर सीएम ने यह निर्णय लिया है. उपायुक्त ने अपनी अनुशंसा में राहुल चौबे पर लगे आरोप को गंभीर प्रकृति का बताया है.
यह है मामला
देवघर जिले के देवीपुर अंचल अंतर्गत कुल 31 एकड़ जमीन के निबंधन में नियम कानूनों की अवहेलना करने से जुड़े मामले में जिला अवर निबंधक के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है. इस मामले में देवघर के उपायुक्त की तरफ से राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को जो रिपोर्ट सौंपी गई है, उसके मुताबिक राहुल चौबे की तरफ से तथ्यों को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया और गलत इरादे से और व्यक्तिगत लाभ के लिए इन जमीनों का निबंधन किया गया.