झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तमंचे पे डिस्को! बार बालाओं के ठुमके पर चली गोलियां, मुखिया पति पर हर्ष फायरिंग का आरोप - Jasidih police station

देवघर में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा (Deoghar harsh firing viral video) है. यहां बार बालाओं के ठुमके पर फायरिंग की घटना हुई है. गिधनी पंचायत के मुखिया पति पर हर्ष फायरिंग का आरोप है. देवघर में बार बालाओं का डांस और हथियार का प्रदर्शन का मामला पुलिस के संज्ञान में आया है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Deoghar Harsh firing viral video Gidhni Panchayat
देवघर

By

Published : Nov 24, 2022, 9:06 AM IST

देवघरः जिला में बार बालाओं के ठुमके पर फायरिंग का वायरल वीडियो सामने आया (Deoghar harsh firing viral video) है. देवघर में हर्ष फायरिंग करने का आरोप गिधनी पंचायत के मुखिया पति पप्पू महथा पर लगा है. वीडियो सामने आने पर पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. इस बाबत जिला एसपी ने कहा कि फायरिंग करने वाले शख्स का लाइसेंस रद्द किया जाएगा. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें- सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में बार बालाओं का अश्लील डांस, रातभर चली गोलियां, देखें VIDEO

जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित गिधनी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सांस्कृतिक राजधानी देवघर में बार बालाओं का डांस और हथियार का प्रदर्शन एक-दूसरे के पर्याय बन चुके हैं. ताजा मामले में हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है. इसमें गिधनी पंचायत के मुखिया पति पप्पू महथा उर्फ पप्पू चौधरी ताबड़तोड़ फायरिंग करता हुआ दिख रहा (harsh firing viral video Gidhni Panchayat) है. वीडियो मंगलवार (22 नवंबर) देर रात की बताई जा रही है, मंच पर बार बालाओं के साथ डांस करते हुए मुखिया पति पप्पू कई राउंड फायरिंग करता है. बताया जा रहा है कि गिधनी पंचायत भवन के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें बार बालाओं को भी बुलाया गया था, जिसमें मुखिया पति पप्पू महथा पिस्टल निकालकर फायरिंग करता है, इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

देवघर पुलिस के जारी बयान में कहा गया है कि जसीडीह थाना के गांव में बार बालाओं के डांस के कार्यक्रम में एक जींस टीशर्ट पहने व्यक्ति अपनी कमर से पिस्टल निकालता है और हवा में फायरिंग करता है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है और मौके से कई खोखे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने जारी बयान में कहा है कि यदि आपके पास लाइसेंसी हथियार है तो वह खौफ फैलाने के लिए नहीं है यदि आप इस तरह के या किसी भी तरह से अवैध रूप से हथियार का प्रदर्शन करते हैं तो आपका लाइसेंस जब्त होने के साथ-साथ आप पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. वायरल वीडियो के बारे में देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है जिसको संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाएगी और मौके से कई खोखे भी बरामद किए गए हैं, फायरिंग करने वाले शख्स का लाइसेंस रद्द किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details