देवघर: सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान फायरिंग करने वाले मुखिया पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है (Deoghar Harsh firing Accused Arrested). इस बाबत देवघर अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि एक संस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना का वीडियो वायरल हुआ. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की. आरोपी मुखिया पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:तमंचे पे डिस्को! बार बालाओं के ठुमके पर चली गोलियां, मुखिया पति पर हर्ष फायरिंग का आरोप
मुखिया पति गिरफ्तार: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो जिसमें एक व्यक्ति एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने खुद की कमर से पिस्टल निकालकर हर्ष फायरिंग कर रहा था. इसी वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए देवघर पुलिस ने मुखिया पति पप्पू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. मुखिया पति द्वारा अपने लाइसेंसी हथियार से बार बालाओं के साथ डांस करने के क्रम में हर्ष फायरिंग की जा रही थी. उक्त संबंध में जसीडीह थाना में केस दर्ज किया गया था. दर्ज मामले के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. इनके लाईसेंसी पिस्टल साथ में 05 राउंड जिंदा बुलेट और उक्त हथियार के लाइसेंस ऑर्डर को जब्त किया गया. आगे का अनुसंधान जारी है.
क्या था मामला:देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित गिधनी का यह मामला है. जहां बार बालाओं का डांस के दौरान गिधनी पंचायत के मुखिया पति पप्पू महथा उर्फ पप्पू चौधरी ताबड़तोड़ फायरिंग करता हुआ दिख रहा था. वीडियो मंगलवार (22 नवंबर) की देर रात का ही है. मंच पर बार बालाओं के साथ डांस करते हुए मुखिया पति पप्पू कई राउंड फायरिंग करता है. बताया जा रहा है कि गिधनी पंचायत भवन के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें बार बालाओं को भी बुलाया गया था. जींस और शर्ट में फायरिंग करते मुखिया पति पप्पू महथा पिस्टल निकालकर फायरिंग करता है. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.