झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

29 फरवरी को देवघर पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जिला प्रशासन ने की समीक्षा बैठक - जिला प्रशाशन ने की समीक्षा बैठक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के देवघर दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारी जारी है. इसको लेकर उपायुक्त ने सोमवार को जिला समाहरणालय में संबंधित अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. राष्ट्रपति का देवघर दौरा आगामी 29 फरवरी को तय है.

Deoghar district administration engaged in preparations for President visit
डीसी

By

Published : Feb 24, 2020, 9:26 PM IST

देवघर: आगामी 29 फरवरी को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बाबानगरी पर पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गयी है. इसको लेकर सोमवार को उपायुक्त नैनसी सहाय ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त नैनसी सहाय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर सोमवार को संबंधित अधिकारियों और जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बाबा मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देवघर दौरे के दौरान बाबा मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. जिसके बाद राष्ट्रपति का परिसदन में दोपहर के भोजन का प्रस्तावित कार्यक्रम है. इस दौरान दिन के 1 बजे से लेकर 4 बजे तक राष्ट्रपति देवघर में ही रहेंगे.

और पढ़ें- बाबूलाल मरांडी का ट्विटर पर बदला प्रोफाइल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी करते हैं फॉलो

वहीं, उपायुक्त ने बताया कि बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना से लेकर राष्ट्रपति के प्रस्थान तक की सुरक्षा और प्रोटोकॉल से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसके बाद समीक्षा बैठक में लिए गए सभी निर्णयों पर तैयारी शुरू कर दी गई है. सोमवार को उपायुक्त समेत एसडीपीओ, एसडीएम, डीडीसी सहित तमाम पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट पर बने हेलीपैड का भी जायजा लिया, जहां राष्ट्रपति का विमान उतरेगा. बता दें कि राष्ट्रपति का यह दौरा सितंबर 2019 से प्रस्तावित था. उस समय मौसम खराब होने के कारण राष्ट्रपति का यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details