देवघर: आगामी 29 फरवरी को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बाबानगरी पर पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गयी है. इसको लेकर सोमवार को उपायुक्त नैनसी सहाय ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
उपायुक्त नैनसी सहाय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर सोमवार को संबंधित अधिकारियों और जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बाबा मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देवघर दौरे के दौरान बाबा मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. जिसके बाद राष्ट्रपति का परिसदन में दोपहर के भोजन का प्रस्तावित कार्यक्रम है. इस दौरान दिन के 1 बजे से लेकर 4 बजे तक राष्ट्रपति देवघर में ही रहेंगे.