झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम को लेकर कर्मियों को दिए जरूरी निर्देश - देवघर डेंगू का खबर

देवघर उपायुक्त ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर डेंगू की रोकथाम को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही अस्पताल के अधिकारियों को सेवा भाव से कर्त्तव्य का निर्वहन करने को कहा.

view-of-increasing-cases-dengue-deputy-commissioner-inspected-hospital
view-of-increasing-cases-dengue-deputy-commissioner-inspected-hospital

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 12, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 5:28 PM IST

देवघर:डेंगू के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उपायुक्त विशाल सागर ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर की गई विभिन्न तैयारियों और डेडिकेटेड डेंगू वार्ड का जायजा लिया. साथ ही ओटी, आईसीयू, बच्चों के एमटीसी वार्ड, सिटी स्कैन, बर्न यूनिट, मेटरनिटी वार्ड, अग्निशमन व्यवस्था, ऑक्सीजन प्लांट और विभिन्न वार्डों को देखकर अस्पताल परिसर की वस्तुस्थिति का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें:आयुर्वेद और होमियोपैथी में डेंगू का है कारगर इलाज, बकरी का ताजा दूध और पपीता के पत्ते का रस सेवन से तेजी से बढ़ता है प्लेटलेट्स

उपायुक्त ने अपने निरीक्षण के क्रम में दवाई की उपलब्धता, रोस्टर, उपस्थिति पंजी आदि की जांच भी की. साथ ही अस्पताल के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों को शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, वार्ड के बेड का चादर बदलने और हॉस्पिटल की सफाई नियमित रूप से करें. उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी सेवा भाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने को कहा. फिर जिले के सभी प्रखंडों में सीएचसी के माध्यम से अभियान चलाकर सुयोग्य लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया.

अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जिले में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में सदर अस्पताल में आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के साथ डेडिकेटेड ओपीडी और डेंगू वार्ड बनाया गया है. जहां अभी 10 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिसे आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है. जिलेवासियों को डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों से सतर्क रहने की जरूरत है.

उन्होंने आगे कहा कि अपने घर के साथ आसपास के इलाकों में पानी जमा न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखें. पानी जमा होने की वजह से एडीस मच्छर पनपते हैं, जिसके काटने से ये बीमारी फैलती है. डेंगू के लक्षणों के साथ यह बात भी ध्यान देने की जरूरत है कि कई रोग और अन्य बुखार के लक्षण भी डेंगू से मिलते जुलते हो सकते हैं. जिसमें रोगी के बुखार के दौरान एक-दो लक्षण आने से भी डेंगू पॉजिटिव आ सकता है. इसलिए सभी लक्षणों का इंतजार नहीं करना चाहिए. बुखार 1-2 दिन में ठीक न हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाकर चेकअप करवाना चाहिए.

Last Updated : Sep 12, 2023, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details