देवघर: जिले में आये दिन लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में बीते वर्ष में सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवायी है. यातायात नियमों के प्रति जागरुकता लाने के लिए आज से सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 की शुरुआत की गई. इसके तहत सैकड़ों महिला कांस्टेबल की स्कूटी रैली निकाली गई, जहां देवघर उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया .
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर पूरा एक महीना जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा, क्योंकि ऐसा देखा गया है कि 2019 में 138 और साल 2020 में 107 लोग सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए थे. इसको ध्यान में रखते हुए मृत्यु दर को जीरो करने के लिए बाइक रैली निकाली गई है. वहीं लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बिना हेलमेट, मोबाइल पर बात करते ड्राइविंग और सीट बेल्ट लगाए बिना ड्राइविंग न करें. साथ ही प्रदूषण को देखते हुए गाड़ी के सभी कागजात को पूरी तरह अपडेट रखें.
ये भी पढ़ें-बिरसा मुंडा संग्रहालय का अर्जुन मुंडा ने किया निरीक्षण, 12 मार्च को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन