झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर: DC ने लिया कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव का जायजा, दिए कई दिशा निर्देश - Corona positive patient found in gamhariya

देवघर के गम्हरिया में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. जिसके बाद से इस गांव की किलेबंदी कर दी गई है और ड्रोन कैमरे की मदद से पूरे गांव की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

DC ने लिया कोरोना पॉजिटिव मरीज के गांव का लिया जायजा
deoghar DC inspected village of Corona positive patient

By

Published : Apr 23, 2020, 10:03 AM IST

देवघर: जिले के सारवां प्रखंड अंतर्गत गम्हरिया गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद से प्रशासन का पूरा फोकस इसी गांव पर केंद्रित हो गया है. जिला उपायुक्त, एसपी, सिविल सर्जन, एसडीओ, एसडीपीओ सहित तमाम पदाधिकारियों ने गम्हरिया गांव का जायजा लिया और गांव को सभी तरफ से सील करवा दिया.

देखें पूरी खबर

सैंपल कलेक्ट करने का प्रयास

जिला प्रशासन की ओर से अभी तक मरीज के संपर्क में आये 22 लोगों का सैंपल इकट्ठा किया जा चुका है, साथ ही मरीज के करीबी 41 ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा चुका है, जिनके संपर्क में मरीज के आने की बात बताई जा रही है. इन सभी को क्वॉरेंटाइन कर उनके सैंपल कलेक्ट करने के प्रयास किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-साइबर अपरधियों की नई चाल, फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बना मांगे जा रहे मदद के नाम पर पैसे

ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी

जिला प्रशासन की ओर से रमजान को देखते हुए भी इस गांव की जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है. इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलने और सभी आवश्यक वस्तु समय पर उपलब्ध हो सके, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. बहरहाल, सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी इस गांव की किलेबंदी कर दी गई है और ड्रोन कैमरे की मदद से पूरे गांव और आसपास के इलाके की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details