झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sawan 2023: श्रावणी मेले में बाबा मंदिर का खुला विकास कोष, लाखों की हुई आमदनी

सावन के महीने में बाबा के भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस अनुसार से विकास कोष में भी लाखों रुपये की आमदनी हो रही है.

Deoghar Baba Mandir
बाबा मंदिर परिसर के 19 विकास कोष से 14 लाख 38 हजार 942 रुपये की आमदनी

By

Published : Jul 15, 2023, 7:00 AM IST

देवघर:गुरुवार को बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीओ दीपांकर चौधरी के निर्देशानुसार बाबा मंदिर सहायक प्रभारी सह देवीपुर सीओ सुनील कुमार की देखरेख में बाबा मंदिर परिसर में लगे सभी विकास कोष को खोला गया. इसके अलावा मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया. दान पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया.

यह भी पढ़ें:Shravani Mela 2023: भोजपुरी गायक और अभिनेता गुंजन सिंह ने किए बाबा बैद्यनाथ के दर्शन, 2024 में यहां से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया एलान

इससे पहले 02 जुलाई 2023 को बाबा मंदिर प्रांगण स्तिथ सभी दानपत्रों को खोला गया था. बाबा मंदिर परिसर के 19 विकास कोष से श्रावण माह में भक्तों के द्वारा दिए गए दान को निकाला गया. इन विकाष कोष से निकले नोट व सिक्कों की अधिक मात्रा होने की वजह से सभी मंदिर कर्मियों को इसकी गिनती में लगाया गया.

श्रावणी मेले के पहले 2 जुलाई के बाद गुरुवार (13 जुलाई) को दिन के लगभग 10 बजे से गिनती शुरू हुई जो लगभग 4 बजे संपन्न हुई. इस दौरान कुल 14 लाख 38 हजार 942 रुपये की आमदनी बाबा मंदिर विकास कोष से हुई हैं. इसके अलावा दान पात्र से नेपाली 725 करेंसी, ऑस्ट्रेलिया 5 डॉलर, अमेरिका 11 डॉलर दान पात्र से प्राप्त हुए हैं. इस मौके पर मुख्य प्रबंघक रमेश परिहस्त, मंदिर अधीक्षक सोना सिन्हा, शशि मिश्र, रमेश कुमार मिश्र, प्रदीप झा, संबोध कुमार, चंदन कुमार, संतोष पांडेय, भोला भंडारी आदि मौजद रहे.

बता दें कि इस बार सावन 59 दिन का है. भक्तों की लगातार भीड़ इस दौरान देखने को मिल रही है. बाबा के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग रही है. देश के कोने-कोने से भक्त भोले का आशीर्वाद लेने देवघर बाबा धाम पहुंच रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details