देवघर:जिले काहवाई अड्डा निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है. उपायुक्त लगातार चल रहे निर्माण कार्य को लेकर साप्ताहिक समीक्षा कर रहे हैं. हवाई अड्डा निर्माण कार्य में जहां रनवे का कार्य पूर्व में ही पूरी कर ली गई है तो वहीं, एटीसी टावर का कार्य या डीआरडीओ का कार्य भी अब अंतिम चरण में है. अब बिजली का अंडर ग्राउंड केबलिंग का कार्य भी तेज गति से कराया जा रहा है. अब इंतजार है अप्रोच सड़क की, जिसको लेकर सरकार की तरफ से जल्द निर्देश जारी किया जाएगा.
साप्ताहिक बैठक कर कार्यों की समीक्षा
देवघर उपायुक्त की माने तो सूबे के मुख्यमंत्री भी हवाई अड्डा के लिए चिंतित हैं और जल्द निर्माण कार्य पूरी हो इसके लिए समय-समय पर जानकारी लिया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा से हवाई परिचालन शुरू होने से देवघर सहित पूरे संथाल प्रगणा में पर्यटक और उद्योग का पूरा संभावना है. जिसको लेकर जिले के तमाम विभागों के संबंधित पदाधिकारी और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों संग लगातार साप्ताहिक बैठक कर कार्यों की समीक्षा कर कार्य मे तेजी लाने को लेकर समंवय स्थापित कर जल्द से जल्द हवाई अड्डा निर्माण कार्य पूर्ण करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.