देवघर: जिले में अब मरीजों को ज्यादा दिक्कतें नहीं होंगी. क्योंकि 26 जून को एम्स के ओपीडी सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा. जिसकी तैयारियों का जायजा खुद कमिश्नर ने लिया है.
ये भी पढ़े-रिम्स में काम से निकाले जाने पर अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों का हंगामा, भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर
26 जून को होगा एम्स ओपीडी का ऑनलाइन उद्घाटन
26 जून की दोपहर एक बजे देवघर स्थित एम्स ओपीडी का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा. इसकी तैयारियों का जायजा मंगलवार को संथाल परगना के कमिश्नर चंद्र मोहन कश्यप ने एम्स परिसर का निरीक्षण कर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पूर्ण हो चुके कार्यों के अलावा उद्घाटन को लेकर किए जाने वाले कामों का एम्स और जिलास्तर के अधिकारियों को आवश्यक और उचित दिशा निर्देश दिया.
कमिश्नर ने लिया कार्यप्रणाली का जायजा
एम्स ओपीडी भवन का निरीक्षण करने के दौरान कमिश्नर ने देवघर एम्स निदेशक और चिकित्सकों की टीम से ओपीडी की कार्यप्रणाली की जानकारी ली. इस दौरान मौके पर उपस्थित देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने उद्घाटन से जुड़ी जानकारियों के साथ एम्स ओपीडी भवन से संबंधित सुविधाओं की व्यवस्थाओं से कमिश्नर को अवगत कराया.
ओपीडी में 42 चिकित्सक देंगे सेवा
ओपीडी में 42 चिकित्सक सेवा देंगे. जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग, हृदय रोग, आंख, कान, गला, हड्डी रोग, नस रोग, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ समेत कई विभागों से जुड़े मेडिकल प्रोफेसर और विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं. यहां सभी प्रकार की दवाओं के लिए भारत सरकार की ओर से नामित मेडिकल स्टोर उपलब्ध होगा. यहां रियायत दर पर दवाएं मिलेंगी.
एम्स ओपीडी के ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा भारत सरकार और झारखंड सरकार के वरीय अधिकारी और संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.