देवघर: कोरोना संक्रमण को लेकर चार महीने से लॉकडाउन जारी है, जिससे इस बार श्रवणी मेला भी नहीं लगाया गया. बाजार बिल्कुल ही वीरान है. ऐसे अब भाई-बहन का पर्व रक्षा बंधन भी सामने है. हर साल इन दिनों बाजार में तरह-तरह की राखियों की दुकाने सजी रहती थी, लेकिन कोरोना काल में इस बार सिर्फ एक्का-दुक्का ही राखी की दुकाने लगी है.
कस्टमाइज राखी की मांग
इन दिनों रक्षा बंधन को लेकर बहन अपने भाईयों के लिए राखी की खरीददारी करती नजर आती थी, लेकिन कोरोना की वजह से इस साल बाजार सुने पड़े हैं. लॉकडाउन की वजह से लोग कही आना जाना भी नहीं कर पा रहे हैं. बाजार में राखी की कुछ दुकाने तो खुली है, लेकिन राखी की नई क्रेज बाजार में नहीं दिख रही है. ऐसे में बहन अपने भाईयों के लिए इस बार एक नई ट्रेंड लायी है. वह है कस्टमाइज राखी, जिसमें बहन अपने भाई का फोटो वाला राखी बनवा रही है, जो काफी खूबसूरत और आकर्षक है. ग्राहकों का कहना है कि इस राखी में भाई बहन की एक साथ फोटो लगी हुई है. राखी बांधने के बाद जब भी भाई अपनी कलाई देखेगा तो उसे बहन के पास होने का एहसास होगा.