झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दर्शन के लिए बाबा मंदिर पहुंचे दीपक प्रकाश, विधानसभा उपचुनाव में जीत को लेकर की पूजा अर्चना

झारखंड के दो विधानसभा सीट दुमका और बेरमो सीट पर उपचुनाव होने हैं. जबकि बिहार में पूरे विधानसभा सीटों पर चुनाव है. ऐसे में प्रत्याशी बाबा दरबार पहुंच रहे हैं और अपनी-अपनी जीत की कामना कर रहे हैं.

दर्शन के लिए बाबा मंदिर पहुंचे दीपक प्रकाश
Deepak Prakash reached Baba temple in deoghar

By

Published : Oct 13, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Oct 13, 2020, 8:49 PM IST

देवघर: झारखंड के दो विधानसभा सीट दुमका और बेरमो सीट पर उपचुनाव होने हैं, जबकि बिहार में पूरे विधानसभा सीटों पर चुनाव है. ऐसे में अब प्रत्याशी हो या पार्टी के नेतृत्वकर्ता देवनगरी पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लेना प्राथमिकता मानते हैं और बाबा भोले नाथ से अपनी पार्टी की जीत के लिए कामना कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

इसी कड़ी में बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी बाबा के दरबार पहुंचे और बाबा भोले की पूजा-अर्चना किए. मौके पर देवघर विधायक नारायण दास, पूर्व श्रम नियोजन मंत्री राज पालिवार सहित दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे और बाबा का आशीर्वाद लिया. झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को बाबा मंदिर के पुरोहितों ने विधि-विधान के साथ बाबा का दर्शन कराया.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता को दिखा रही मुंगेरी लाल के हसीन सपने

बाबा मंदिर पहुंचे बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि उन्होंने भगवान शिव की आराधना की और राज्यवासियों की खुशहाल जीवन की मंगल कामना की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो सीटों पर उपचुनाव है. जिसमें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ बाबा के दर्शन के लिए आया हूं. उन्होंने बाबा के दर्शन कर दोनों सीटों पर न्याय की जीत को लेकर प्रार्थना की. उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर भी कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनानी तय है, क्योंकि पहले भी सुशासन की सरकार थी और इस दफे भी रहेगी.

Last Updated : Oct 13, 2020, 8:49 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details