झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तालाब से युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी - देवघर में युवक की हत्या

देवघर की करौ पुलिस ने बांधडीह तालाब से से 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. मृतक पिछले 2 दिन से लापता था. पूरे शव कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

dead-body-of-youth-found-in-pond-in-deoghar
dead-body-of-youth-found-in-pond-in-deoghar

By

Published : Nov 16, 2020, 7:16 AM IST

देवघरः जिला के करौ थाना इलाके से एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान करौ थाना क्षेत्र के बनिया टोला निवासी 35 साल के कालू सिंह के रूप में की गई, जो पिछले दो दिन से लापता था.

इसे भी पढ़ें- देवघर में 18 साइबर अपराधी गिरफ्तार, OTP पूछकर वारदात को देते थे अंजाम

लाश मिलने से सनसनी

कालू सिंह के गायब होने से परिजन और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, आखिरकार रविवार को बांधडीह से उसका शव बरामद किया गया. इसको लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसको लेकर पूरे इलाके में सनसनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details