देवघर:मोहनपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला (Dead body of youth found hanging from tree). जानकारी के अनुसार रुपाएडीह निवासी विनोद यादव का 18 वर्षिय बीरबल यादव देवघर सत्संग कॉलेज में इंटर का छात्र था, जो गुरुवार शाम से ही गायब था. जिसके बाद परिजन उसकी रात भर तलाश कर रहे थे.
पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
देवघर में एक पेड़ से युवक का शव लटका मिला है (Dead body of youth found hanging from tree). युवक बीरबल गुरुवार से ही अपने घर से गायब था. उसके परिजनों का कहना है कि बीरबल की हत्या हुई है और उसके बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है.
शुक्रवार को भी परिवार वाले बीरबल की खोज में निकल गए, लेकिन कहीं नहीं मिला. परिजनों ने बताया कि बीरबल घर से महज 500 मीटर दूरी पर झाड़ियों के बीच एक पेड़ से युवक का शव लटका मिला. शव को देख परिवार के लोग दहाड़ मारके रोने लगे. शव मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं, दूसरी ओर परिजनों ने थाने में आवेदन देकर हत्या का आरोप लगा रहा है. परिजनों का कहना हैं बीरबल की हत्या की गई है और उसके बाद उसके शव को साक्ष्य छिपाने की नियत से पेड़ से लटका दिया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस का जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.