देवघरः मोहपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा में रेलवे स्टेशन के समीप एक युवती का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों द्वारा अहले सुबह घोरमारा रेलवे स्टेशन के समीप अधजले शव की जानकारी मिलते ही लोगो की हुजूम उमड़ पड़ी और लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे.
हालांकि युवती की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो देर रात युवती के साथ दुष्कर्म कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से हत्या कर जलाने का प्रयास किया गया है, जिसका अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.