झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवीपुर के झुंडी गांव में युवक का मिला शव, दोस्तों पर हत्या का आरोप - देवघर का झुंडी गांव

देवघर के देवीपुर में एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की मौत पर परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या हुई और परिजनों ने युवक के दोस्तों पर आरोप लगाया है. वहीं, दोस्तों का कहना है कि युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है.

Dead body found in deoghar
देवघर में मिला शव

By

Published : Jan 16, 2021, 7:58 AM IST

देवघरः जिले के देवीपुर थाना इलाके के झुंडी गांव के समीप गिरधारी यादव नामक युवक का शव बरामद किया गया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, स्थानीय लोगों के देवीपुर थाना पुलिस को सूचित किया गया. वहीं, मौके पर पहुंची देवीपुर पुलिस पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-निजी स्कूलों में BPL बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन लिए जा रहे हैं आवेदन

इधर, परिजनों ने पास के ही रहने वाले युवक के तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है. परिजनों ने बताया है कि गिरधारी यादव अपने तीन दोस्तों के साथ मकर संक्रांति मनाने गया था लेकिन घर वापस नहीं आया और पूर्व मुखिया की ओर से इन्हें फोन पर सूचना दी गई कि इनका बेटा सड़क के किनारे पड़ा हुआ है.

हालांकि, तीनों दोस्तों का कहना है कि लौटते वक्त गिरधारी अकेला था और एक्सीडेंट में इसकी मौत हो गई है, जबकि परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देवघर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details