देवघरः जिले के देवीपुर थाना इलाके के झुंडी गांव के समीप गिरधारी यादव नामक युवक का शव बरामद किया गया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, स्थानीय लोगों के देवीपुर थाना पुलिस को सूचित किया गया. वहीं, मौके पर पहुंची देवीपुर पुलिस पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-निजी स्कूलों में BPL बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन लिए जा रहे हैं आवेदन
इधर, परिजनों ने पास के ही रहने वाले युवक के तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है. परिजनों ने बताया है कि गिरधारी यादव अपने तीन दोस्तों के साथ मकर संक्रांति मनाने गया था लेकिन घर वापस नहीं आया और पूर्व मुखिया की ओर से इन्हें फोन पर सूचना दी गई कि इनका बेटा सड़क के किनारे पड़ा हुआ है.
हालांकि, तीनों दोस्तों का कहना है कि लौटते वक्त गिरधारी अकेला था और एक्सीडेंट में इसकी मौत हो गई है, जबकि परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देवघर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.