देवघर:जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के हथगड़ में एक अज्ञात युवक का शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस जांच में जुटी है.
स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कुंडा पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें-शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल, 9 जिलों से मिले 59 संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 2024
सदर एसडीपीओ विकाशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि युवक के शरीर पर कई जख्म के निशान मिले हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा. इसकी पहचान के लिए टेक्निकल सेल का सहयोग लिया जा रहा है.