झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः फांसी के फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - देवघर में काम न मिलने पर लगाई फांसी

देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के सबैजोर गांव निवासी 45 वर्षीय शिशुपाल रवानी का फंदे से लटका शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक शिशुपाल उत्तर प्रदेश के बनारस में ट्रक चालक का काम करता था. लॉकडाउन में वह घर वापस आया था.

 फंदे से लटका मिला शव
फंदे से लटका मिला शव

By

Published : Jul 16, 2020, 5:10 PM IST

देवघर:जिले में फांसी के फंदे से लटकते हुए शव मिलने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार मधुपुर थाना क्षेत्र के सबैजोर गांव निवासी 45 वर्षीय शिशुपाल रवानी का फंदे से लटका शव पुलिस ने बरामद किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह घर वालों ने जब काफी देर तक शिशुपाल को नहीं देखा तो उसके कमरे को परिजनों ने खोलने के लिए आवाज दी.

आवाज के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो घर वालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा इसके बाद देखा कि शिशुपाल फंदे से लटका हुआ है. परिजनों ने इसकी सूचना मुखिया राजू यादव को दी. घटनास्थल पर पहुंचकर मुखिया ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद मधुपुर थाना के एसआई संजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीहः केस डायरी भेजने के लिए ASI मांग रहा था रिश्वत, एसीबी ने किया गिरफ्तार

मृतक शिशुपाल उत्तर प्रदेश के बनारस में ट्रक चालक का काम करता था. लॉकडाउन में वह घर वापस आया था. यहां काम न मिलने से वह परेशान रहता था. इधर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या या आत्महत्या फिलहाल सभी बिंदु पर जांच की जा रही है. इधर शिशुपाल की मौत की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि शिशुपाल एकमात्र घर का कमाऊ सदस्य था., उसके निधन से घर में मातम का माहौल पसर गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details