देवघर:जिले में फांसी के फंदे से लटकते हुए शव मिलने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार मधुपुर थाना क्षेत्र के सबैजोर गांव निवासी 45 वर्षीय शिशुपाल रवानी का फंदे से लटका शव पुलिस ने बरामद किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह घर वालों ने जब काफी देर तक शिशुपाल को नहीं देखा तो उसके कमरे को परिजनों ने खोलने के लिए आवाज दी.
आवाज के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो घर वालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा इसके बाद देखा कि शिशुपाल फंदे से लटका हुआ है. परिजनों ने इसकी सूचना मुखिया राजू यादव को दी. घटनास्थल पर पहुंचकर मुखिया ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद मधुपुर थाना के एसआई संजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.