देवघरःराज्य स्थापना दिवस को लेकर देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने शिल्पग्राम स्तिथ ऑडिटोरियम में जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने संबंधित पदाधिकारियों को स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
देवघर के शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में मनाया जाएगा झारखंड स्थापना दिवस, उपायुक्त ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा - राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूरे
देवघर में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इसको लेकर कार्यक्रम स्थल शिल्पग्राम स्थित ऑडिटोरियम का उपायुक्त विशाल सागर ने जायजा लिया और कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बचे हुए कार्यों को शीघ्र निपटाने का निर्देश दिया. Jharkhand Foundation Day program in Deoghar.
Published : Nov 14, 2023, 4:08 PM IST
कार्यों को शीघ्र निपटाने का उपायुक्त ने दिया निर्देशःसाथ ही कार्यक्रम के भव्य और गरिमापूर्ण बनाने के उद्देश्य से किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के साथ साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, साउंड सिस्टम, बैनर-पोस्टर, स्टॉल आवंटित स्थल, बैठने की व्यवस्था, मीडिया गैलरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिसंपत्तियों का वितरण और कार्यक्रम स्थल समेत अन्य विषयों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए ससमय कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश.
सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों से ली जानकारीःनिरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था के अलावा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों और कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार की उपलब्धियों से जनता को कराया जाएगा अवगतः इस दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि झारखंड स्थापना दिवस 2023 के साथ-साथ राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूरे हो रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियों से आम जनमानस को अवगत कराने के अलावा लोगों को इस बात की भी जानकारी दी जाएगी कि राज्य में संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ किस तरह से लिया जा सकता है. इसके लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.