देवघर: उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में पुनासी जलाशय योजना विस्थापित समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में हुई. इस दौरान उपायुक्त ने पुनासी योजना के तहत चल रहे कार्य की बिन्दुवार समीक्षा की और विस्थापित परिवारों को आ रही समस्या से अवगत हुए. साथ ही विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा करते हुए अब तक हो चुके कार्यों और आगे होने वाले कार्यों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
Deoghar News: पुनासी जलाशय योजना की डीसी ने की समीक्षा, विस्थापितों की समस्या शीघ्र समाधान करने का निर्देश - भू अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल
पुनासी जलाशय योजना विस्थापन समन्वय समिति की बैठक में देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने पदाधिकारियों संग योजना की समीक्षा की और विस्थापितों की समस्या की जानकारी ली. इस दौरान उपायुक्त ने पुनर्वास नीति के तहत कितने विस्थापितों को लाभ दिया गया और कितने विस्थापित वंचित हैं इसकी जानकारी ली.
Published : Sep 8, 2023, 10:54 PM IST
पुनर्वास नीति के तहत विस्थापितों को दी गई सुविधाओं की जानकारी लीःसमीक्षा के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने पुनासी परियोजना से प्रभावित विस्थापित परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधाओं के अलावा शेष बचे लोगों को नई पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधा चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए. साथ ही विस्थापितों की मांग को लेकर उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को जांच के आदेश दिए. साथ ही संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए विस्थापितों की समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने पदाधिकारियों से पूछा, अब तक कितने विस्थापितों को मिला लाभःउपायुक्त विशाल सागर ने संबंधित पदाधिकारियों से पूछा कि किस नीति के तहत कितने लोगों को लाभ मिलना है या अब तक कितने विस्थापितों को किस नीति के तहत लाभ मिला है. उपायुक्त ने जानकारी सत्यापित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया है. इस मौके पर अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, एसडीओ दीपांकर चौधरी, भू-अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, जिला पुनर्वास पदाधिकारी सुप्रिया भगत, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता पुनासी जलाशय, डैम डिवीजन, पुनासी समन्वय समिति के सदस्य आदि मौजूद थे.