झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Shravani Mela 2023: देवघर श्रावणी मेला में अब तक 39 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, जानिए शीघ्रदर्शनम से कितनी हुई आय - मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

देवघर श्रावणी मेला को लेकर डीसी विशाल सागर ने प्रेस वार्ता का विभिन्न श्रोतों से प्राप्त राजस्व का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि अब तक 39 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यानाथ की पूजा की. साथ ही विभिन्न माध्यमों से सरकार को करोड़ों का राजस्व मिला है.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-August-2023/202339_16082023193237_1608f_1692194557_20.mp4
DC Presented Account Of Revenue Received

By

Published : Aug 16, 2023, 10:21 PM IST

देवघरः राजकीय श्रावणी मेला 2023 को लेकर देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने तीसरी प्रेस वार्ता कर श्रावणी मेला, बैद्यानाथ मंदिर और अन्य माध्यमों से हुए आय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया है. उपायुक्त ने बताया कि श्रावणी मेला 2023 में अब तक 39 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यानाथ पर जलार्पण किया है. उन्होंने बताया कि शीघ्रदर्शनम से अधिक आय हुई है.

ये भी पढ़ें-Shravani Mela 2023: अब तक लगभग 34 लाख कांवरियों ने किया बाबा पर जलार्पण, बैद्यनाथ धाम वाले बाबा को करोड़ों रुपए मिले दान

14 अगस्त तक चार करोड़ रुपए से अधिक की हुई आयः चार जुलाई से शुरू हुए देवघर श्रावणी मेला 2023 में 14 अगस्त तक 39 लाख, 08 हजार, 646 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया है. 14 अगस्त तक के इस अवधि में विभिन्न श्रोतों से मंदिर को 4 करोड़, 24 लाख, 78 हजार, 511 रुपए की आमदनी हुई है. सबसे अहम बात कि इसमें से 2 करोड़, 59 लाख, 92 हजार 900 रुपए सिर्फ शीघ्रदर्शनम से मिले हैं. वहीं 4 जुलाई से 14 जुलाई तक कुल 86 हजार 643 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की है.

पुरुषोत्तम मास की समाप्ति के बाद भीड़ बढ़ने की संभावनाः उपायुक्त ने कहा कि पुरुषोत्तम मास की समाप्ति के बाद दूसरे चरण का सावन मास प्रारंभ हो जाएगा. इस दौरान पूर्व की भांति ही मंदिर सहित पूरे मेला क्षेत्र और कांवरिया पथ पर सभी व्यवस्था सुचारू रहेगी. सावन और पुरुषोत्तम मास तक छह सोमवारी तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आने वाली सोमवारी पर अप्रत्याशित भीड़ होने की संभावना है. अगली सोमवारी को नागपंचमी भी है, ऐसे में सुरक्षित और सुलभ जलार्पण सुनिश्चित कराया जाएगा. वहीं इस बार की श्रावणी मेला के दौरान 1 लाख, 49 हजार, 50 श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया है. जिसमें महिलाओं से ज्यादा पुरुषों की संख्या देखी गई.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए देवघर पुलिस तत्परःवहीं प्रेस वार्ता में देवघर एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकताओं में एक है. अभी तक कही भी श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हुई है. एसपी ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान सेवा भाव से कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि आने वाले अंतिम दोनों सोमवारी और सावन के अंतिम दिन तक सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण में श्रद्धालुओं को जलार्पण कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details