देवघरः उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जिले के देवीपुर में निर्माणाधीन एम्स का जायजा लिया. जहां एम्स के डायरेक्टर सौरव वार्ष्णेय ने निर्माणाधीन एम्स की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. एम्स डायरेक्टर ने कहा कि जनवरी में ओपीडी सेवा शुरू होगी.
देवघरः देवीपुर एम्स में अगले साल शुरू हो जाएगी ओपीडी, उपायुक्त ने लिया जायजा
शनिवार को देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने देवीपुर में निर्माणाधीन एम्स का जायजा लिया. इस दौरान एम्स डायरेक्टर ने बताया कि सभी उपकरणों को इंस्टॉल कर जनवरी माह से ओपीडी सेवा शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
इसे भी पढ़ें-महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रहा 'सखी वन स्टॉप सेंटर', 24 घंटे जिला प्रशासन कर रही सहायता
जल्द दूर हो जाएंगी कमियां
एम्स डायरेक्टर ने बताया कि एम्स भवन का निर्माण एनबीसीसी कंपनी की ओर से कराया जा रहा है. जहां 15 सौ लोग रोजाना कार्य में लगे हुए हैं. जल्द ही भवन निर्माण का कार्य कर लिया जाएगा. इसके साथ ही एम्स निर्माण में लगी कंपनी ओपीडी भवन को जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में हैंडओवर कर देगी. जिसके तुरंत बाद सभी उपकरणों को इंस्टॉल कर जनवरी माह से ओपीडी सेवा शुरू कर दी जाएगी. जिसके लिए संबंधित डॉक्टर सहित सभी तैयारियां कर ली गई है. कुछ कमियां अब भी हैं, जिसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द निपटने का निर्देश दे दिया गया है.