देवघर: आगामी 16 फरवरी को बसंत पंचमी और 11 मार्च को शिवरात्रि को लेकर बाबा मंदिर में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ का अनुमान लगाते हुए जिला प्रशासन ने अपनी ओर से सभी तैयारियां कर रही है. इसी क्रम में बीएड कॉलेज से लेकर तिवारी चौक होते हुए नेहरू पार्क और मनसिंघी स्थित क्यू-कॉम्प्लेक्स से सीधे शीघ्र दर्शनम काउंटर से बाबा मंदिर के गर्भ गृह तक जायजा लिया गया.
इसे भी पढ़ें-देवघरः बाबा मंदिर में शुरू हुई पूजा, कोरोना काल से था बंद
उपायुक्त समेत अधिकारियों ने लिया जायजा
लॉकडाउन अवधि के काफी समय बाद अर्घा सिस्टम को हटा दिया गया है और अब प्रयोग के तौर पर बाबा भोले की पूजा शुरू कर दी गई है. जिससे बसंत पंचमी और शिवरात्रि में भीड़ की संभावना जताई जा रही है. जिसको लेकर रूट लाइन की तैयारी को लेकर जायजा लिया गया. जहां उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा, नगर प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल सहित सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.
दिए गए कई दिशा- निर्देश
बसंत पंचमी और शिवरात्रि की तैयारी को लेकर रूट लाइन का जायजा लेने के बाद देवघर उपायुक्त ने कहा कि रूट लाइन की कमी और साफ सफाई से लेकर बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही निशक्त असहाय श्रद्धालुओं के लिए शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था की जाएगी और किसी भी तरह का भी आईपी पूजा नहीं किया जाएगा. हालांकि स्पर्श पूजा कराया जा रहा है जो कि परमानेंट नहीं है.
होगी पुलिस बल की तैनाती
सुरक्षा को लेकर एसपी ने बताया कि कि पूरे रूट लाइन से लेकर बाबा मंदिर के गर्भ गृह तक पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति किया जाएगा. जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात होंगें ताकि श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराया जा सके.