झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः DC ने की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, मध्यान भोजन की जिम्मेदारी से शिक्षकों को मुक्त करने का निर्देश - देवघर में मध्यान भोजन की जिम्मेदारी से शिक्षकों को मुक्त करने का निर्देश

देवघर में डीसी की अध्यक्षता में मध्यान भोजन संबंधि बैठक की गई. इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षकों को मध्यान भोजन की जिम्मेदारी से मुक्त करने का निर्देश दिया गया.

dc holds meeting with education department officials in deoghar
DC ने की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

By

Published : Feb 4, 2021, 9:04 PM IST

देवघरः जिला प्रशासन ने शिक्षकों को मध्यान भोजन की जिम्मेदारी से मुक्त करने का निर्णय लिया है. मध्यान भोजन संबंधित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.


इसे भी पढ़ें-घायलों की मदद करने पर मिलेगा विशेष सम्मान, पुलिस नहीं करेगी सवाल जवाब, पढ़ें रिपोर्ट

उपायुक्त ने कहा कि स्कूल समिति के अध्यक्ष और संयोजक को मध्यान भोजन की पूरी जिम्मेदारी लेने का निर्देश दिया गया है. स्कूल में शिक्षक या शिक्षिका अध्यापन पर पूरा ध्यान दे सकें, इसी उद्देश्य से ऐसा निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही उपायुक्त की ओर से ऐसे शिक्षक या शिक्षिका जो अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतते है या जो बिना सूचना के स्कूल से अनुपस्थित रहते है, वैसे लोगों का प्रखंड स्तर पर एक सूची और अभिलेख तैयार करने का निर्देश भी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details