देवघरः आगामी 16 फरवरी को बसंत पंचमी और 11 मार्च को शिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. कोरोना काल के बाद अब स्थिति सामान्य होने पर देवघर के बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा शुरू कर दी गई है. ऐसे में अब स्पर्श पूजा के नाम पर बसंत पंचमी और शिवरात्रि में श्रद्धालुओं की भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक की गई, जहां श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक जलार्पण के लिए तमाम व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई.
देवघरः बसंत पंचमी और शिवरात्रि को लेकर DC ने की बैठक, व्यवस्थाओं पर की चर्चा
बसंत पंचमी और शिवरात्रि को लेकर देवघर में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान जलार्पण और श्रद्धालुओं की सुरक्षा समेत कई व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें-बसंत पंचमी के मौके पर देवघर पहुंचे लाखों तिलकहरू भक्त, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वीआईपी पूजा की अनुमति नहीं
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि बसंत पंचमी और शिवरात्रि में सिर्फ आम श्रद्धालुओं के साथ शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था रहेगी और कोई भी वीआईपी पूजा नहीं कराई जाएगी. इसके साथ ही नगर निगम की ओर से साफ सफाई के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन का भी पालन कराया जाएगा. बसंत पंचमी और शिवरात्रि पर उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मौके पर कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. इसके साथ ही भक्त सुगमता पूर्वक जलार्पण कर सके इसके लिए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जांएगे.