झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Deoghar News: देवघर श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर उपायुक्त गंभीर, सीआरपीएफ और एनडीआरएफ को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश - झारखंड न्यूज

देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त ने सीआरपीएफ और एनडीआरएफ को आपसी समन्वय से काम करने का निर्देश दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-July-2023/kaizala_04072023144340_0407f_1688462020_360.jpg
DC Held Meeting Regarding Security Arrangements

By

Published : Jul 4, 2023, 4:40 PM IST

देवघर: श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं के अलावा मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने सीआरपीएफ की टीम, एनडीआरएफ टीम के साथ बैठक कर बाबा मंदिर, आसपास के क्षेत्रों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों और शिवगंगा में किए जाने वाले विभिन्न सुरक्षा बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए सीआरपीएफ और एनडीआरएफ की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-देवघर के राजकीय श्रावणी मेला की शुरुआत, मलमास के कारण दो महीने चलेगा मेला

चिन्हित स्थलों पर भ्रमणशील टीम को एक्टिव रखने का निर्देशःसाथ ही उपायुक्त ने चिन्हित चार स्थल शिवगंगा, शिवराम झा चौक, बाबा मंदिर के अलावा एक भ्रमणशील टीम को रूट लाइन में एक्टिव रखने का निर्देश एनडीआरएफ के कमांडेंट को दिया. इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए पार्वती मंदिर में भीड़ नियंत्रण और कतारबद्ध जलार्पण के अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्यू कॉम्प्लेक्स इंट्री गेट, संस्कार मंडप, शीघ्र दर्शनम गेट और अन्य इंट्री प्वाइंट पर मेटल डिटेक्टर गेट लगाए जाने संबधित बिंदुओं पर चर्चा की.

एनडीआरएफ और सीआरपीएफ को आपसी समन्वय से काम करने का निर्देशः वहीं उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए एनडीआरएफ और सीआरपीएफ को आपसी समन्वय के साथ बाबा मंदिर प्रांगण, मंदिर के आसपास क्षेत्र, भीड़-भाड़ वाले इलाके और शिवगंगा के आसपास जवानों को प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी प्रकार की आपदा स्थिति में लोगों का तुरंत बचाव किया जा सके. साथ ही उपायुक्त ने सीआरपीएफ और एनडीआरएफ के पदाधिकारियों को मेला के दौरान प्रतिनियुक्त टीम के अलावा क्यूआरटी बनाने का निर्देश दिया, ताकि आपात स्थिति में त्वरित निपटा जा सके.

स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रेस्ट फिडिंग कॉर्नर की सुविधा उपलब्ध कराएंः बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए गए स्वास्थ्य इंतजामों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों की उपलब्धता, मेला क्षेत्र में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, एंबुलेंस की उपलब्धता की वस्तुस्थिति से अवगत हुए. साथ ही उन्होंने मेला क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रेस्ट फिडिंग कॉर्नर की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. वहीं महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना केंद्रों के साथ स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क सेनेटरी पैड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया.

कैजाला एप सीसीटीवी से मेला की निगरानी करने का निर्देशःइसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को मॉनिटरिंग करने अपनी उपस्थिति दर्ज करने से जुड़े कैजाला एप (Kaizala APP)के नियमित उपयोग का निर्देश दिया. साथ ही डीसी ने संपूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सभी सीसीटीवी कैमरे और आईएमसीआर कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रखने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने श्रावणी मेला के दौरान आपसी समन्वय के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एक्टिव रहने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों को दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details