देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसी के मद्देनजर शनिवार को देवघर परिसदन में चुनाव के सफल क्रियांवयन को लेकर डीसी ने बैठक की.
विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर को मतदान होने हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटी है. शनिवार को देवघर परिसदन में डीसी नैंसी सहाय ने गिरिडीह डीसी राहुल सिंह, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, बिहार के पकरी बरमा डीएसपी और राज्य के सीमावर्ती इलाकों के एसडीएम सहित कई वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक चर्चा किया.