देवघरःदेवघर उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को आचार्य नरेंद्र देव भवन जसीडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक के लाभुकों को लाॅटरी के माध्यम से आवास आवंटित किया गया. कार्यक्रम के दौरान 665 लाभुकों में 173 लाभुकों को स्वीकृति पत्र उपायुक्त की ओर से प्रदान किया गया. जल्द हीं अन्य लाभुकों को भी लाॅटरी सिस्टम के माध्यम से आवास स्वीकृत किया जायेगा.
डीसी ने पीएम आवास योजना (शहरी) योजना में लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया
इस दौरान उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मोहनपुर में निर्माणाधीन आवासीय परिसर में लगभग 320 वर्गफीट का घर के साथ इन आवासों में पार्क और बच्चों के खेलने के लिए खुला क्षेत्र, जलापूर्ति व्यवस्था, विद्युतीकरण और स्ट्रीट लाइट, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, पीसीसी सड़क, कांटीदार तार की चाहरदिवारी, पानी निकासी के लिए उतम ड्रेनेज की व्यवस्था, रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
केंद्र-राज्य से मिलेगा अनुदान
निर्मित किये जाने वाले आवास का मूल्य 6.74 रुपया है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार से अनुदान सहायता राशि कुल 2.50 रुपये के बाद में कुल 4.24 रुपया लाभुक अंशदान के रूप में देय होता है. इसके अलावा आवासीय परिसर में व्यवसायिक गतिविधियों जैसे-दुकान, सामुदायिक केंद्र के माध्यम से राजस्व संग्रहण का कार्य रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से किया जायेगा ताकि संग्रहित राजस्व के माध्यम से आवासीय परिसर का रख-रखाव भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- देवघर: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी में जुटा नगर निगम
ऋण की सहायता होगी उपलब्ध
इसके अलावे प्रथम घटक में स्लम पुनर्विकास, द्वितीय घटक में ऋण संबद्ध सहायता, तृतीय घटक में भागीदारी में किफायती आवास व चतुर्थ घटक में लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण के माध्यम से आवास का निर्माण किया जाना है. योजना के तहत लाभ हासिल करने की पात्रता रखने वाला कोई भी व्यक्ति आवेदन देकर आवास निर्माण में सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
इस दौरान मौके पर उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल और नगर निगम के अधिकारी, अभियंता और सिटी मैनेजर समेत कई लोग उपस्थित रहे.