झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Deoghar News: देवघर में साइकिल रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग, विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत देवघर में संकल्प शाखा की ओर से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-August-2023/_27082023103132_2708f_1693112492_259.jpg
Cycle Race Competition In Deoghar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2023, 1:23 PM IST

देवघर:शहर की संकल्प शाखा की ओर से साइक्लोथोन-3 का आयोजन रविवार को किया गया. जिसमें सभी वर्गों के 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस रेस में कुल 102 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. यह प्रतियोगिता सत्संग आश्रम गेट से शुरू होकर शंख मोड़ होते हुए सुभाष चौक, बाजला चौक होते हुए जैन मंदिर रोड स्थित शाखा कार्यालय में जाकर संपन्न हुई. प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री रीता चौरसिया और आलोक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया.

ये भी पढ़ें-तीन दिनों से देवघर एयरपोर्ट से किसी भी फ्लाइट ने नहीं भरी उड़ान, मौसम खराब होने के कारण हो रही दिक्कत

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साइक्लोथोन-3 का आयोजनः इस मौके पर भाजपा नेत्री रीता चौरसिया ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट को गति प्रदान करने के लिए पूरे देश भर में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की लगभग 800 से भी अधिक शाखाओं में साइक्लोथोन-3 का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों के लिए मंच की ओर से हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसमें सभी प्रतिभागियों और वहां मौजूद सभी लोगों ने हस्ताक्षर किए.

प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानितः इस प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कार और आरआर मोटर्स की टीम की तरफ से मुफ्त सर्विस कूपन दिया गया. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर रोहित सुल्तानिया, रितिका झाझरिया, सर्वेश मोदी, अनुज धानुका, केशव चोखानी, विवेक अग्रवाल, कविता पचेरीवाला, विनीता गुटगुटिया, नीतू केजरीवाल, कंचन केजरीवाल, रितिका झाझरिया, पंकज भालोटिया, अमित छाछरिया, अभिषेक अग्रवाल, अंशु बंका, प्रकाश लाठ, रोहित सुल्तानिया, आनंद मोदी, मुकेश अग्रवाल, सर्वेश मोदी, अमरदीप शर्मा, पंकज बजाज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details