झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल में बढ़ा साइबर अपराध, पुलिस चालएगी जागरूकता अभियान - Cyber crime in Jharkhand

देवघर में साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. अपराधी कई राज्यों के लोगों को चूना लगा चुका है. कई राज्य की पुलिस भी अनुसंधान को लेकर यहां पहुंची है. सिर्फ कोरोना काल के दौरान 139 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस को इनके पास से पैसे और कई सामान भी बरामद हुए हैं.

cyber-crime-increased-during-corona-period-in-deoghar
देवघर बना साइबर अपराध का गढ़

By

Published : Sep 30, 2020, 6:07 PM IST

देवघर:शहर और उसके आसपास का क्षेत्र साइबर अपराध से जुड़ी गतिविधियों का मुख्य केंद्र बन गया है. देश के लगभग सभी राज्यों की पुलिस साइबर अपराध का सुराग तलाशते हुए देवघर पहुंची है. कोरोना काल मे साइबर अपराध का ग्राफ और भी तेजी से बढ़ गया है. पुलिस साइबर अपराधी के मंसूबे पर पानी फेरने पर कामयाब होते रही है, लेकिन साइबर अपराध से जुड़े कानून के लचीलेपन का लाभ उठाते हुए अधिकांश अपराधी छूट जाते हैं.

देखें स्पेशल स्टोरी

कानूनविद के अनुसार साइबर अपराध से जुड़ी घटनाओं में अधिकांश मामले इलेक्ट्रॉनिक्स एविडेन्स पर आधारित होते हैं, जिन्हें न्यायालय के सामने प्रमाणित करने में कुछ ना कुछ कमी रह जाती है, जिसका लाभ अपराधियों को मिलता है, उसके अलावा इन मामलों में अधिकतर शिकायतकर्ता भी पुलिस होती है और गवाह भी वही खुद होते हैं, जो विक्टिम होते है, उन्हें पुलिस बतौर गवाह कोर्ट के सामने पेश करने में विफल रहती है और उसका लाभ अभियुक्तों को मिल जाता है.

इसे भी पढे़ं:- देवघर: पोषण सप्ताह का किया गया आयोजन, लगाई गई प्रदर्शनी

पुलिस चलाएगी जागरूकता अभियान

देवघर में पुलिस ने कोरोना काल (22 मार्च से अभी तक) साइबर अपराध से जुड़े 31 कांडों में 139 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी और 7 लाख से अधिक नगद रुपये, 246 मोबाइल, 478 सिमकार्ड, 227 एटीएम कार्ड, 128 पासबुक, 7 लैपटॉप, 5 चार पहिया वाहन, 10 मोटरसाइकिल, और अन्य सामान जब्त किया है. देवघर के एसपी के अनुसार कानून के साथ लोगों को इस अपराध के संबंध में जगरुक करने का भी प्रयास किया जाता रहा है, कोरोना की बंदिशें दूर होने पर पुलिस स्थानीय मुखिया और अन्य प्रभावशाली लोगों की मदद से युवा वर्ग को इस अपराध से दूर करने के लिए अभियान चलाएगी.

कार्टून के माध्यम से जागरूकता अभियना

झारखंड में साइबर अपराध की घटनाएं अक्सर होते रहती है. अपराधी अलग-अलग हथकंडे अपनाकर लोगों को लाखों का चूना लगाते रहे हैं. इसे लेकर राज्य की पुलिस कई जगहों पर लोगों को जागरूक भी कर रही है. रांची पुलिस लोगों को कार्टून के माध्यम से सोशल साइट पर लोगों को जागरूक करने में जुटी है. पुलिस के इस अभियान को बेहतर प्रक्रिया भी मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details