देवघर: होली से एक दिन पहले से ही हुड़दंगियों का उत्पात शुरू हो गया है. रंगों के इस त्योहार को बदरंग बनाने के लिए शराब की दुकान पर नशेड़ियों की लंबी कतार देखी जा रही है. जिससे सेल्समैन को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है.
देवघर में शराब की दुकानों पर हुड़दंगी जमा होकर काफी उत्पात मचा रहे हैं. ऐसी ही एक घटना कुंडा इलाके से सामने आई है जहां, एक सेल्समैन को उधार देने से मना करना उसकी जान पर बन आई. दरअसल, दोपहर के वक्त कुंडा के दोनिहारी इलाके में अवस्थित एक शराब की दुकान पर भूवनेश्वर यादव नाम का एक शख्स उधार शराब लेने पहुंचा. मना करने पर दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई और देखते ही देखते भुवनेश्वर ने सेल्समैन के ऊपर चाकू से हमला कर दिया जिससे वो गभीर रूप से जख्मी हो गया. हमला करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.