झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, जानिए क्या है मामला - Deoghar News

देवघर में एक डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज (Culpable Homicide Case Against Doctor) किया गया है. दरअसल देवघर के निजी क्लिनिक में इलाज करवाने आए एक मरीज की मौत हो गई थी. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की थी.

Case Registered Against Doctor of Deoghar
Case Registered Against Doctor of Deoghar

By

Published : Dec 9, 2022, 11:22 AM IST

देवघर:जिला के नगर थाना में स्थित एक निजी क्लिनिक के संचालक डॉ. अमित केशरी पर गैर इरादतन हत्या का मामला (Culpable Homicide Case Against Doctor) दर्ज किया गया है. देवघर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई हैं.

यह भी पढ़ें:देवघर के निजी क्लिनिक में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

डॉक्टर पर केस दर्ज: बता दें कि देवघर के नगर था ना में सुभाष चौक अवस्थित निजी क्लिनिक के संचालक डॉ. अमित केशरी पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. यह मामला मृतक के पुत्र चंदन कुमार ने दर्ज कराया है. नगर थाना की पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. दर्ज एफआईआर के अनुसार, बिहार के बांका जिला के कटोरिया के रहने वाले गुलाबी पांडेय को खांसी की गंभीर समस्या रहने के कारण 7 दिसंबर को क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. शाम के वक्त मरीज की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर को फोन पर सूचित करने के बावजूद मरीज को देखने कोई नहीं आये.

लापरवाही से मौत: डॉक्टर ने परिजनों को कहा कि वो रात में देखने नहीं जायेंगे. 8 दिसंबर की सुबह मरीज की निजी क्लीनिक में ही मौत हो गयी. परिजनों ने दावा किया है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही मरीज की मौत हुई है. वहीं इस संबंध में देवघर नगर थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है. आरोपी डॉक्टर पर धारा 304 और 504 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details