झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देवघर डीसी खुद संभाल रहे व्यवस्था की कमान

झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल बाबा बैद्यनाथधाम महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री खुद व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं. उन्होंने कहा लोग आसानी से पूजा अर्चना कर सके इसकी पुख्ता व्यवस्था की गई थी और सब कुछ व्यवस्थित ढंग से चल रहा है.

Baba Baidyanathdham Deoghar
Baba Baidyanathdham Deoghar

By

Published : Mar 1, 2022, 9:49 AM IST

Updated : Mar 1, 2022, 1:43 PM IST

देवघर: महाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. भक्तों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. श्रद्धालु अहले सुबह से ही मंदिर पहुंचकर अपने आराध्य भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं. शाम में शिव-पार्वती के विवाह का आयोजन है. कल से ही दूर-दराज के भक्त देवघर पहुंच चुके थें. भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar DC Manjunath Bhajantri) खुद मंदिर से लेकर रूट लाइन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं. सुगमता पूर्वक जलार्पण हो सके इसके लिए क्यू कॉम्प्लेक्स से लेकर संस्कार मंडप होते हुए भक्तों को मंदिर तक लाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:शिव आराधना का पर्व महाशिवरात्रि पर बन रहा पंचग्रही योग, जानें पूजा का मुहूर्त


क्या कहते हैं जिला के उपायुक्त: देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि भक्तों को आसानी से मंदिर तक पहुंचाया जा रहा है. कहीं से कोई परेशानी नहीं है. लोग आसानी से पूजा अर्चना कर सके इसकी पुख्ता व्यवस्था की गई थी और सब कुछ व्यवस्थित ढंग से चल रहा है.

देखें पूरी खबर


चार साल बाद बन रहा महाशिवरात्रि पर पंचग्रही योग: भगवान शिव की आराधना का सबसे बड़ा दिन महाशिवरात्रि होता है. ना सिर्फ झारखंड में बल्कि देशभर में यह महपर्व धूमधाम से मनाई जा रही है. शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. हर साल फाल्गुन माह में मनाए जाने वाला शिवरात्रि को सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण माना जाता है. हालांकि, महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) पर पंचग्रही योग से इस बार पर्व का महत्व बढ़ गया है. 4 साल बाद शुभ मुहूर्त और संयोग के साथ ही पंचग्रही योग भी बन रहा है. इस योग में भगवान शिव की पूजा करने से उनका आशीर्वाद मिलेगा.

Last Updated : Mar 1, 2022, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details