झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sawan 3rd Somwar: तीसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर देवघर में उमड़ा भक्तों का हुजूम, कड़ी सुरक्षा के बीच भक्त करे रहे हैं जलार्पण - Baba Dham temple

सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर देवघर में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. हजारों भक्तों के द्वारा जलार्पण किया जा रहा है. मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

Sawan 3rd Somwari
third-sawan-somwari

By

Published : Aug 1, 2022, 9:34 AM IST

Updated : Aug 1, 2022, 9:45 AM IST

देवघर:आज सावन महीने की तीसरी सोमवारी है. भगवान शिव के प्रिय महीना सावन में सोमवार पूजा का विशेष महत्व है. इसी को लेकर देवघर के बाबा धाम मंदिर में बाबा भोले पर जलाभिषेक के लिए भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी है. अहले सुबह से ही लोग कतारबद्ध होकर भगवान के दर्शन के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं. श्रद्धालुओं के हुजूम को देखते हुए मंदिर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढे़ं:- देवघर: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में उमड़ी भक्तों का हुजूम, अर्घा सिस्टम से हो रहा है जलार्पण

सुबह 3 बजे से हो रहा है जलाभिषेक: बाबा धाम मंदिर में सुबह तीन बजे से जलाभिषेक किया जा रहा है. श्रृंगार पूजा आरती के बाद जैसे ही गर्भगृह का पट खुला जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया. भारी संख्या में सुलतानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर घाट से गंगा जल लेकर कांवरिये बाबा के दरबार में हाजिरी दे रहे हैं. देवघर का पूरा वातावरण शिवमय हो गया.

देखें वीडियो

भारत के कई राज्यों से आ रहे हैं शिवभक्त: बाबा दरबार में केवल बिहार झारखंड नहीं बल्कि कई राज्यों के शिव भक्त अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए पहुंच रहे हैं. काफी संख्या में यूपी, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों के श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. पूजा के दौरान भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए मंदिर के अंदर और बाहर रैफ के जवान तैनात किए गए हैं.

Last Updated : Aug 1, 2022, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details