देवघर:आज सावन महीने की तीसरी सोमवारी है. भगवान शिव के प्रिय महीना सावन में सोमवार पूजा का विशेष महत्व है. इसी को लेकर देवघर के बाबा धाम मंदिर में बाबा भोले पर जलाभिषेक के लिए भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी है. अहले सुबह से ही लोग कतारबद्ध होकर भगवान के दर्शन के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं. श्रद्धालुओं के हुजूम को देखते हुए मंदिर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढे़ं:- देवघर: सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में उमड़ी भक्तों का हुजूम, अर्घा सिस्टम से हो रहा है जलार्पण
सुबह 3 बजे से हो रहा है जलाभिषेक: बाबा धाम मंदिर में सुबह तीन बजे से जलाभिषेक किया जा रहा है. श्रृंगार पूजा आरती के बाद जैसे ही गर्भगृह का पट खुला जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया. भारी संख्या में सुलतानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर घाट से गंगा जल लेकर कांवरिये बाबा के दरबार में हाजिरी दे रहे हैं. देवघर का पूरा वातावरण शिवमय हो गया.
भारत के कई राज्यों से आ रहे हैं शिवभक्त: बाबा दरबार में केवल बिहार झारखंड नहीं बल्कि कई राज्यों के शिव भक्त अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए पहुंच रहे हैं. काफी संख्या में यूपी, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों के श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. पूजा के दौरान भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए मंदिर के अंदर और बाहर रैफ के जवान तैनात किए गए हैं.