देवघर:जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया गांव के निकट जोरिया के पास कॉलेज जा रहे 2 छात्रों से बाइक रोक कर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने मोबाइल छीन लिया.
देवघर में दिनदहाड़े छात्रों से लूटपाट, मोबाइल छीनकर भागे अपराधी - बाइक सवार चोरों ने मोबाइल छीना
देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया गांव के पास कॉलेज जा रहे दो छात्रों से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने मारपीट कर उनका मोबाइल छीन लिया. पीड़ित छात्रों ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी है.
![देवघर में दिनदहाड़े छात्रों से लूटपाट, मोबाइल छीनकर भागे अपराधी देवघर में मोबाइल छिनतई, mobile snatching in deoghar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:10:01:1598269201-jh-deo-01-mobile-chintai-jhc10011-24082020170748-2408f-1598269068-757.jpg)
और पढ़ें- गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया विरोध, सड़क पर चलाए कागज की नाव, रोपे धान
घटना के संबंध में सारठ प्रखंड के पत्थरड्डा थाना अंतर्गत सुगदीबाद निवासी छात्र सुनील रवानी और इंद्रजीत रवानी ने बताया कि वह दोनों अपने गांव से देवघर के सत्संग कॉलेज के सेमेस्टर 2 का हार्ड कॉपी जमा करने के लिए बाइक से जा रहे थे. इसी क्रम में पसिया गाव के पास जोरिया के निकट दो बाइक पर सवार 4 लोग आए और बाइक रोक कर बाइक छीनने लगे तो दोनों भाई हल्ला करने लगे. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण को आता देख लुटेरों ने मारपीट करते हुए दोनों के पास से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए. छात्रों ने बताया कि अपराधी जिस बाइक से आए थे उस बाइक में नंबर प्लेट नहीं था. घटना के बाद दोनों छात्र मधुपुर थाना पहुंचकर घटना की लिखित जानकारी मधुपुर थाना को दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.