देवघरः एक महीने तक चलने वाला श्रावणी मेला खत्म हो चुका है. इस दौरान छिपकर बैठे बदमाशों का गिरोह मेला खत्म होते ही पूरे एक्शन में नजर आ रहा है. इस बार शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके साकेत विहार में आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मारी और आराम से फरार हो गए.
पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़ित युवक ने बताया कि आदर्श झा और बजरंगी राउत नाम के दो बदमाशों ने उसपर अचानक हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में एक गोली युवक के पैर में लगी है. जिससे युवक घायल हो गया. हालांकि युवक फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है.