झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः बाबानगरी में अपराधियों का कोहराम, खुलेआम युवक को मारी गोली, हुए फरार - देवघर में एक युवक को गोली मारी

देवघर में श्रावणी मेला के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हटा ली गई है. इसके बाद से अपराधी फिर से बेखौफ हो गए हैं. बदमाश आए दिन कई आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे है. इस बार अपराधियो ने खुलेआम एक युवक को गोली मार कर फरार हो गए.

युवक के पैर में लगी गोली

By

Published : Aug 17, 2019, 1:47 PM IST

देवघरः एक महीने तक चलने वाला श्रावणी मेला खत्म हो चुका है. इस दौरान छिपकर बैठे बदमाशों का गिरोह मेला खत्म होते ही पूरे एक्शन में नजर आ रहा है. इस बार शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके साकेत विहार में आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मारी और आराम से फरार हो गए.

पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़ित युवक ने बताया कि आदर्श झा और बजरंगी राउत नाम के दो बदमाशों ने उसपर अचानक हमला कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में एक गोली युवक के पैर में लगी है. जिससे युवक घायल हो गया. हालांकि युवक फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-श्रावणी मेला के सफल संचालन के बाद समापन समारोह आयोजित, मेले का आंकड़ा जारी

बहरहाल, इस वारदात को अंजाम देने वाले जिन बदमाशों के नाम सामने आए हैं, पुलिस अबतक उन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हुई है. बीते दिनों हुए हत्या मामले में इन्हीं बदमाशों के नाम सामने आए थे. हालांकि पुलिस भी इनकी तलाश में जुटी है. लेकिन पुलिस की सारी कोशिशें अब तक बेकार साबित हुई है. बदमाशों का यह गिरोह एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details