देवघर: जिले के पाथरोल थाना क्षेत्र के पथरा गांव से गुरुवार रात को कुछ अपराधियों ने एक युवती को अगवा कर लिया है. घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
देवघर के पाथरोल थाना क्षेत्र के पथरा गांव में गुरुवार रात कुछ अपराधियों ने राजेंद्र दास नाम के व्यक्ति के घर में घुसकर पहले घर के सदस्यों के साथ मारपीट की. इसके बाद राजेंद्र दास की नाबालिग बेटी को अगवा कर ले गए. जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने घर के सभी सदस्यों को घर के अंदर बंद कर दिया. मामले में राजेंद्र दास ने बताया कि गुरुवार रात 8-10 की संख्या में अपराधी आए थे और घर के अंदर घुसकर सभी के साथ मारपीट करते हुए उसके बेटे को खोजने लगे. इसमें से दो अपराधी पुलिस की वर्दी में थे. इस दौरान जब उसे बताया गया कि वह घर पर नहीं है तो घर के बाकि सदस्यों के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद उसकी पत्नी के जेवर और उसकी बेटी को अगवा कर ले गए.