देवघरः नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ के समीप दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात सामने आई है, जिसमें आपसी रंजिश में अपराधियों ने जमीन करोबारी पर गोली चलाई. फिलहाल, गंभीर रूप से घायल जमीन करोबारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक खरबारी का रहने वाला दिनेश महथा नामक व्यक्ति अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था. इसी दौरान घात लगाए अराधियों ने दिनेश पर गोली चालाई, जो उसके हाथ में जा लगी. इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, अपराधी घटाना को अंजाम देकर फरार हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में दिनेश को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.