झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघरः अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात को दिया अंजाम, कारोबारी गंभीर रूप से घायल - अपराधियों ने गोली मारी

देवघर के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी पर दिनदहाड़े गोलीबारी की. गंभीर रूप से घायल जीमन करोबारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस भी मामले पर सतर्कता दिखाते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है.

घायल जमीन कारोबारी

By

Published : Nov 5, 2019, 1:35 PM IST

देवघरः नगर थाना क्षेत्र के नंदन पहाड़ के समीप दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात सामने आई है, जिसमें आपसी रंजिश में अपराधियों ने जमीन करोबारी पर गोली चलाई. फिलहाल, गंभीर रूप से घायल जमीन करोबारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक खरबारी का रहने वाला दिनेश महथा नामक व्यक्ति अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर वापस अपने घर जा रहा था. इसी दौरान घात लगाए अराधियों ने दिनेश पर गोली चालाई, जो उसके हाथ में जा लगी. इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, अपराधी घटाना को अंजाम देकर फरार हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में दिनेश को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें-अयोध्या फैसले के पहले पुलिस की बड़ी तैयारी, सांप्रदायिक तत्वों को चिन्हित कर वारंट लेने का आदेश जारी

दिनेश की पत्नी का कहना है कि उन्हें 3 लोगों पर शक है, जो रिश्तेदार हैं. उन्होंने ही इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है. बरहहाल, पुलिस मामले पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details