देवघर: झारखंड में आचार संहिता लागू हो गया है. इसे लेकर प्रशासनिक अमला भी चाक-चौबंद है, लेकिन प्रशासन के सभी दावों को अपराधियों ने अंगूठा दिखाते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
घटना नगर थाना क्षेत्र के वीआईपी चौक की है, जहां मोहनपुर प्रखंड के रहने वाले एक सख्स के बाइक की डिक्की तोड़कर अपराधियों ने एक लाख रुपए उड़ा लिए. पीड़ित रियाजुद्दीन अंसारी के अनुसार सत्संग चौक स्थित बंधन बैंक से वह पैसे निकालकर अपने घर वापस जा रहा था, इस दौरान वह किसी काम से वीआईपी चौक के पास रुका और एक दुकान पर गया, इतने में ही अपराधियों ने उनके बाइक से पैसे उड़ा लिए. जब वह वापस बाइक के पास आया तो देखा कि डिक्की का लॉक टूटा हुआ है और डिक्की में रखे एक लाख रुपए गायब थे. रियाजुद्दीन अंसारी ने घर बनाने के लिए बैंक से पैसे निकाले थे.